June 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Gonda News: खोड़ारे बाजार में मिला 45 वर्षीय बिफई‌ का शव

गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के खोड़ारे बाजार में एक दुखद घटना सामने आई है खोड़ारे थाना क्षेत्र के खोड़ारे बाजार में मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे एक व्यक्ति का शव मिला मृतक की पहचान थाना खोड़ारे क्षेत्र के पूरे कचरौली गांव निवासी बिफई पुत्र राम खेलावन उम्र करीब 45 वर्ष के रूप में हुई है

प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे ने बताया कि बिफई पुत्र राम खेलावन खोड़ारे थाना क्षेत्र के पूरे कचरौली गांव का रहने वाला था जो काफी दिनों से बीमार चल रहा था तथा उसका मानसिक संतुलन भी ठीक-ठाक नहीं था सुबह करीब 7:30 बजे खोड़ारे चौराहे पर उसकी मौत हो गई पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को दी गई है