
गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के खोड़ारे बाजार में एक दुखद घटना सामने आई है खोड़ारे थाना क्षेत्र के खोड़ारे बाजार में मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे एक व्यक्ति का शव मिला मृतक की पहचान थाना खोड़ारे क्षेत्र के पूरे कचरौली गांव निवासी बिफई पुत्र राम खेलावन उम्र करीब 45 वर्ष के रूप में हुई है
प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे ने बताया कि बिफई पुत्र राम खेलावन खोड़ारे थाना क्षेत्र के पूरे कचरौली गांव का रहने वाला था जो काफी दिनों से बीमार चल रहा था तथा उसका मानसिक संतुलन भी ठीक-ठाक नहीं था सुबह करीब 7:30 बजे खोड़ारे चौराहे पर उसकी मौत हो गई पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को दी गई है
More Stories
बभनजोत गोंडा: अल्लीपुर बाजार में जलभराव से हाहाकार, स्थानीय लोग मांग रहे समाधान
गोंडा: यूरिया खाद की खरीद पर किसानों को जबरन थोपा जा रहा जिंक और सल्फर, दुकानदारों की मनमानी से परेशान किसान
गोंडा: सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध शौचालय निर्माण, राजस्व विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश