July 7, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

घर के दरवाजे पर खेल रहे 11 माह के मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला

बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवाडीहा में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 11 माह के मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मासूम रिशु, जो राकेश निषाद का पुत्र था, घर के दरवाजे पर खेल रहा था कि तभी गांव के ही एक ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर गांव के अरविंद यादव उर्फ कोईल ट्रैक्टर चला रहा था। उसी दौरान रिशु खेलते-खेलते अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गया और चालक उसे देख नहीं सका। ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आते ही मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता राकेश निषाद की तहरीर पर नगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अरविंद यादव के खिलाफ अपराध संख्या 140/2025 के तहत धारा 281 व 106(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर रही है। पंचायतनामा भरने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गांव में इस हृदयविदारक घटना से गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।