
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवाडीहा में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 11 माह के मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मासूम रिशु, जो राकेश निषाद का पुत्र था, घर के दरवाजे पर खेल रहा था कि तभी गांव के ही एक ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर गांव के अरविंद यादव उर्फ कोईल ट्रैक्टर चला रहा था। उसी दौरान रिशु खेलते-खेलते अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गया और चालक उसे देख नहीं सका। ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आते ही मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता राकेश निषाद की तहरीर पर नगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अरविंद यादव के खिलाफ अपराध संख्या 140/2025 के तहत धारा 281 व 106(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर रही है। पंचायतनामा भरने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव में इस हृदयविदारक घटना से गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
More Stories
जय गुरु देव संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व दूरदर्शी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र श्रीवास्तव हुए पंचतत्व में विलीन
गौरा चौकी गोंडा: निजी अस्पताल में गंभीर लापरवाही, नौ महीने की गर्भवती महिला का गर्भपात
सीमा मेक ओवर ब्यूटी अकेडमी का शानदार शुभारंभ: ग्रामीण लड़कियों के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह