July 7, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

युवती के अपहरण का आरोप : धर्म परिवर्तन के लिए बहन को बहला-फुसलाकर ले गए, 4 लोगों पर केस दर्ज

बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

युवती के भाई के अनुसार उनकी बहन 8 जून को रात 10 बजे घर से लापता हो गई। उन्होंने 10 जून को इसकी सूचना थाने में दी। युवती के भाई का आरोप है कि गांव के मोहम्मद वसीम खान, उसकी मां सबनम बानो, मामा मोहम्मद इकबाल और रिंकू ने मिलकर नेहा को बहला-फुसलाकर ले गए हैं।

भाई का कहना है कि वसीम खान उनकी बहन का धर्म परिवर्तन कराकर जबरन शादी करना चाहता है। वह नेहा को कहीं बेच भी सकता है। जब भाई ने वसीम के घर जाकर बहन के बारे में पूछा, तो उन्हें धमकी दी गई और गाली-गलौज की गई।

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नेहा की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। परिजनों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।