बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।
युवती के भाई के अनुसार उनकी बहन 8 जून को रात 10 बजे घर से लापता हो गई। उन्होंने 10 जून को इसकी सूचना थाने में दी। युवती के भाई का आरोप है कि गांव के मोहम्मद वसीम खान, उसकी मां सबनम बानो, मामा मोहम्मद इकबाल और रिंकू ने मिलकर नेहा को बहला-फुसलाकर ले गए हैं।
भाई का कहना है कि वसीम खान उनकी बहन का धर्म परिवर्तन कराकर जबरन शादी करना चाहता है। वह नेहा को कहीं बेच भी सकता है। जब भाई ने वसीम के घर जाकर बहन के बारे में पूछा, तो उन्हें धमकी दी गई और गाली-गलौज की गई।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नेहा की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। परिजनों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।

More Stories
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि
खोड़ारे थाने में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर माल्यार्पण, ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन