
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।
युवती के भाई के अनुसार उनकी बहन 8 जून को रात 10 बजे घर से लापता हो गई। उन्होंने 10 जून को इसकी सूचना थाने में दी। युवती के भाई का आरोप है कि गांव के मोहम्मद वसीम खान, उसकी मां सबनम बानो, मामा मोहम्मद इकबाल और रिंकू ने मिलकर नेहा को बहला-फुसलाकर ले गए हैं।
भाई का कहना है कि वसीम खान उनकी बहन का धर्म परिवर्तन कराकर जबरन शादी करना चाहता है। वह नेहा को कहीं बेच भी सकता है। जब भाई ने वसीम के घर जाकर बहन के बारे में पूछा, तो उन्हें धमकी दी गई और गाली-गलौज की गई।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नेहा की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। परिजनों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
गोंडा : समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बने रईस अहमद उर्फ बब्बू
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं