October 18, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

इंटरमीडिएट छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मची सनसनी

गोंडा 

 

जिले के नवाबगंज कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में सोमवार रात एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 19 वर्षीय छात्र विनीत पुत्र विनोद श्रीवास्तव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार विनीत नवाबगंज कस्बे के कोल्ड स्टोरेज चौराहे के पास पड़ाव मोहल्ले में रहता था और श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र था।

 

सोमवार रात करीब 10 बजे उसने भोजन किया और अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार सुबह 6 बजे जब परिजनों ने उसे उठाने के लिए आवाज लगाई, तो कोई जवाब नहीं मिला। पिता विनोद ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। परिजनों ने आशंका के चलते दरवाजा तोड़ा, तो कमरे का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए।

 

विनीत की लाश छत के कुंडे से फांसी के फंदे पर लटक रही थी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मृतक के मोबाइल और डायरी की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है।