
गोण्डा, 29 जुलाई 2025
गोण्डा जिले के वजीरगंज थाना पुलिस ने अवैध शस्त्रों के निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तरबगंज क्षेत्र के ग्राम विरजा पाण्डेय पुरवा निवासी शीतला प्रसाद विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया, जो अपने घर पर अवैध रूप से देशी तमंचे बनाने और बेचने का धंधा चला रहा था।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अवैध शस्त्रों के निर्माण, क्रय-विक्रय और संग्रहण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय और क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में वजीरगंज थाना पुलिस ने यह ऑपरेशन चलाया।
28-29 जुलाई की रात को उ0नि0 रामधारी दिनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। महराजगंज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर पुलिस ने उसे पकड़ा, जो भागने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम शीतला प्रसाद विश्वकर्मा बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने घर पर अवैध तमंचे बनाता और बेचता है। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर पर छापेमारी की, जहां से 7 अर्धनिर्मित तमंचे, 2 जिंदा 12 बोर कारतूस, 8 खोखा 32 बोर कारतूस, 2 खोखा 315 बोर कारतूस, 5 बैरल 12 बोर, 1 बैरल 315 बोर, 5 अर्धनिर्मित 12 बोर बैरल, और शस्त्र निर्माण के उपकरण जैसे ड्रिल मशीन, हथौड़ा, रेती, स्प्रिंग, ट्रिगर, रिंच, पिलास, डाई, लोहे की रॉड, कैची, और ग्लेंडर पत्थर बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना वजीरगंज में मुकदमा संख्या 237/25, धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है। इस ऑपरेशन में उ0नि0 रामधारी दिनकर, उ0नि0 विक्रमादित्य, मु0आरक्षी अतुल सिंह, रोबिन सिंह, और आरक्षी मंजीत सिंह, सुशील सिंह, नागेंद्र यादव की टीम शामिल थी। पुलिस का कहना है कि अवैध शस्त्रों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
गोंडा : समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बने रईस अहमद उर्फ बब्बू
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं