October 18, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालयों का किया निरीक्षण,साफ-सफाई और नेम प्लेट के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालयों का किया निरीक्षण,साफ-सफाई और नेम प्लेट के दिए निर्देश

 

गोण्डा।

 

शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव और कर्मचारियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यालय परिसर स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखे जाएं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गंदगी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी कार्यालयों में पटलवार (डेस्कवार) नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए,ताकि आगंतुकों और आम जनता को कर्मचारियों की पहचान आसानी से हो सके। कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी आवश्यक उपकरण हर समय क्रियाशील रहें और आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियां सुदृढ़ रखी जाएं।

 

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना जरूरी है, ताकि जनता को त्वरित और प्रभावी सेवाएं मिल सकें। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। यह निरीक्षण कलेक्ट्रेट की कार्यप्रणाली को और अधिक कुशल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,जिससे जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकें।