January 12, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

कानपुर रोहिंग्या केस: इब्राहिम के खुलासे से हड़कंप, डोडा-किश्तवाड़ गए थे, फर्जी आईडी सिंडिकेट के नाम उगले

कानपुर में ट्रेन से पकड़े गए रोहिंग्या इब्राहिम ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। वह जम्मू के आतंक प्रभावित डोडा और किश्तवाड़ क्षेत्रों में भी गया था। फर्जी आईडी बनाने वाले ठेकेदारों और सिंडिकेट के नाम उगले हैं, जिनमें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज के लोग शामिल हैं। मानव तस्करी का मामला भी सामने आया है। तीनों आरोपी जेल भेजे गए।

कानपुर में पकड़े गए रोहिंग्या हिरासत में। जांच एजेंसियां अलर्ट। – फोटो : /प्रतीकात्मक

विस्तार

कानपुर में पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से पकड़े गए तीन रोहिंग्या – मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद हाशिम और हाशिम की 17 साल की साली – से जांच एजेंसियों ने रात भर पूछताछ की। इब्राहिम के खुलासों से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जांच में अवैध घुसपैठ के साथ-साथ मानव तस्करी और फर्जी दस्तावेज बनाने का बड़ा सिंडिकेट सामने आ रहा है।

आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा ने बताया कि इब्राहिम के माता-पिता की 2017 में म्यांमार हिंसा में हत्या हो गई थी। इसके बाद वह बांग्लादेश के शरणार्थी कैंप में रहने लगा। 2024 में बॉर्डर पार कर भारत आया और जम्मू में बस गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इब्राहिम जम्मू के आतंक प्रभावित इलाकों डोडा और किश्तवाड़ का भी दौरा कर चुका है।

डोडा और किश्तवाड़ के क्षेत्रों का नक्शा। – फोटो : प्रतीकात्मक

इब्राहिम ने कई ठेकेदारों के नाम उगले हैं, जो रोहिंग्याओं को मजदूरी के बहाने भारत लाते हैं और फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी बनवाकर उन्हें स्थानीय निवासी बना देते हैं। ये ठेकेदार लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज सहित कई जिलों में सक्रिय हैं। इस बार जम्मू के ठेकेदार शाकिर को मजदूर सौंपने के लिए इब्राहिम को 35 हजार रुपये दिए गए थे। शाकिर प्रति मजदूर 300 रुपये monthly देता है, जिसमें से 200 रुपये एजेंट को जाते हैं।

मानव तस्करी का एंगल भी मजबूत हो रहा है, क्योंकि हाशिम की साली नाबालिग (17 साल) है। आरपीएफ ने यह जानकारी संबंधित जिलों की पुलिस और अन्य एजेंसियों से साझा कर दी है। तीनों आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

फर्जी आईडी बनाने का सिंडिकेट। – फोटो : प्रतीकात्मक

गौरतलब है कि मई 2023 में भी कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से एटीएस ने सात रोहिंग्या सहित आठ घुसपैठियों को पकड़ा था। वे त्रिपुरा से दिल्ली होते हुए जम्मू-कश्मीर ले जाए जा रहे थे।

सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे सिंडिकेट पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण हाई अलर्ट जारी है।