January 19, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

छपिया पुलिस ने ‘सशक्त नारी अभियान’ के तहत महिलाओं को साइबर क्राइम और अपराधों से बचाव की दी जानकारी

गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर सराहनीय पहल की। ‘सशक्त नारी अभियान’ के अंतर्गत थानाध्यक्ष प्रबोध वर्मा और चौकी प्रभारी मसकनवा सुरेश यादव के निर्देश पर पुलिस टीम ने मसकनवा स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर चौपाल लगाई।एसआई वंशीधर तिवारी, दिवान दीपक और महिला सिपाही मंजू यादव ने महिला खाताधारकों से बातचीत करते हुए साइबर क्राइम, छेड़छाड़, शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध और एसिड अटैक जैसी घटनाओं से बचाव के उपाय बताए। थानों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र की भूमिका भी विस्तार से समझाई गई।महिला उपनिरीक्षक ने ‘गुड टच-बैड टच’ पर विशेष जोर देते हुए महिलाओं और बालिकाओं को सतर्क रहने का संदेश दिया।

 

आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए पुलिस ने सभी प्रमुख हेल्पलाइन नंबर एक साथ साझा किए: 112 (पुलिस/आपातकालीन), 1090 (महिला हेल्पलाइन/क्राइम स्टॉपर), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 102/108 (एम्बुलेंस सेवा), 1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन)।कार्यक्रम में जागरूकता पम्फलेट वितरित किए गए। मौके पर भारतीय स्टेट बैंक संचालक संजय यादव, एसआई वंशीधर तिवारी, दिवान दीपक, जितेंद्र यादव, मुलायम, पिंटू, सोनू, महिला आरक्षी मंजू यादव तथा खाताधारक शिल्पा यादव, प्रीति, प्रिया सहित कई स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।स्थानीय महिलाओं ने पुलिस की इस पहल की खूब सराहना की और कहा कि ऐसी जागरूकता चौपालें समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करती हैं। पुलिस की यह कोशिश महिलाओं को सशक्त बनाने और अपराधों से बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।