
खुले आम घूम रहा है पास्को एक्ट का आरोपी
गोंडा। तेरह वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास करने वाला 50 वर्षीय व्यक्ति खुलेआम घूम रहा है। मामला दो समुदायों का है। बावजूद इसके पुलिस के कान में जूं नहीं रेंग रही है। नाबालिग बेटी व उसकी मां नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दर-दर भटक ही नहीं रही बल्कि घटना वाली रात से ही घर छोड़कर नाबालिग बेटी को साथ लेकर मायके में रह रही है।
डुमरियाडीह चौकी क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग बालिका 12 जून की शाम को शौच के लिए घर से निकली थी कि गांव का ही दूसरी विरादरी का 50 वर्षीय व्यक्ति पहले से ही वहां मौजूद था। बालिका के पहुंचते ही उसे पकड़ कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसका कपड़ा निकाल डाला। बालिका अपनी आबरू बचाने के चक्कर में नंगी घर पहुंची और आप बीती मां को बताई। रात ही में मां अपनी नाबालिग बेटी को लेकर थाने पहुंची। और 13 जून की सुबह पुलिस अधीक्षक गोंडा के यहां पहुंच कर घटना के बारे में बताई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वजीरगंज थाने में छेड़खानी व पास्को एक्ट समेत जान से मार डालने की धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाबालिग बेटी व उसकी मां गांव छोड़कर मायके में रह रही है।
– – – साहब धमकी की जंजीरों से जकड़ी है हमारी जिंदगी
जब खुद को बचाना होता है तब आईने की तरह साफ चीजें भी धुंधली नजर आती है। डुमरियाडीह चौकी क्षेत्र के एक गांव की एक 13 वर्षीय नाबालिग बेटी व उसकी मां घर छोड़ने के मामले में भी शुक्रवार को कुछ ऐसा ही नजर आया। पास्को एक्ट का आरोपी गांव में खुले आम घूम रहा है। वजह सिर्फ इतनी है कि 12 जून की शाम को 13 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से शौच के लिए गई थी। कि वहां पहले से दूसरी विरादरी का एक 50 वर्षीय व्यक्ति घात लगाकर बैठा था। बालिका के पहुंचते ही उसे पकड़ लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके शरीर से कपड़े उतार लिया। किसी तरह जान बचाकर वह भाग कर घर पहुंची और आप बीती मां को बताई। मां-बेटी का खौफ पास्को एक्ट के आरोपी की धमकी की जंजीरों से जकड़ा हुआ है। कोई माने या न माने लेकिन तल्ख हकीकत यही है कि कुछ तो ऐसा हुआ था जिसकी वजह से मां-बेटी अपना घर छोड़कर मायके में शरण ली है।
108 total views