
मछलीशहर जौनपुर:
जनपद के तहसील मछलीशहर क्षेत्र के अंतर्गत ताजुद्दीनपुर ग्राम सभा के अहमदपुर ग्राम निवासी भैया राम पटेल पुत्र रामशिरोमणि पटेल के कच्चें मकान में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने धीरे- धीरे अपना उग्र रुप धारण कर लिया और कच्चा मकान पूरी तरह से जल के राख हो गया। जिसके अंदर रखा गृहस्ती का सामान पूरी तरह से जल के राख हो गया ।स्थानीय लोगों के मदद से आग को बुझाने की भरपूर कोशिश किया गया लेकिन आग तब तक पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों के मदद से आग को आगे बढ़ने से रोक लिया गया स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों से बाल्टी- बाल्टी पानी डालते हुए आग को बुझाने में किसी तरह सफल हुए हैं लेकिन तब तक घर में रखा हुआ घरेलू सामान जल के राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान हरीलाल यादव व क्षेत्रीय लेखपाल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले और आर्थिक सहायता के लिए लिखा पढ़ी की कार्रवाई शुरू कर दिए।
62 total views