
इटली के लैटिना में एक भारतीय नागरिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में उसका हाथ कट गया। मृतक की पहचान सतनाम सिंह के रूप में हुई है।
इटली में भारतीय दूतावास ने कहा, दूतावास को लैटिना में एक भारतीय नागरिक की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मौत की जानकारी मिली है। हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। परिवार से संपर्क करने और काउंसलर सहायता प्रदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
फ्लाई सीजीआईएल ट्रेड यूनियन के अनुसार, सड़क दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति का नाम सतनाम सिंह है। दुर्घटना उस समय हुई जब वह खेत में काम कर रहा था। नियोक्ता ने मदद करने के बजाय सिंह को उसके घर के पास कचरे के थैले की तरह फेंक दिया
More Stories
मसकनवा के रानीजोत में काली माई मंदिर के पास गंदगी का अंबार, ग्रामीणों में रोष
जुलूस-ए-गौसिया शरीफ की तैयारियों को लेकर जामिया हशमतिया में बैठक, अमन व शांति का पैगाम होगा मुख्य उद्देश्य
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा