बरहज क्षेत्र के बहसुआं गांव के निकट रुद्रपुर-बरहज मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे परिवहन निगम की बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बस में सवार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बिरवापुर गांव निवासी बिट्टन( 20) और एक अन्य सवारी की मौत हो गई। जबकि 14 अन्य घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर खलबली मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन में सभी को इलाज के लिए महेन पीएचसी और जिला अस्पताल ले जाया गया। रुद्रपुर बस स्टेशन से रोज की भांति नियत समय पर परिवहन निगम की बस आजमगढ़ के लिए रवाना हुई। लोगों के अनुसार बस परिवहन की बस मदनपुर, बरांव से होकर बहसुआं गांव के निकट पहुंची थी।



More Stories
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि
खोड़ारे थाने में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर माल्यार्पण, ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन