December 12, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

सरकारी बस और ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत, दो की मौत- 14 घायल- आजमगढ़ जा रहे सवार यात्री

बरहज क्षेत्र के बहसुआं गांव के निकट रुद्रपुर-बरहज मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे परिवहन निगम की बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बस में सवार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बिरवापुर गांव निवासी बिट्टन( 20) और एक अन्य सवारी की मौत हो गई। जबकि 14 अन्य घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर खलबली मच गई।

स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन में सभी को इलाज के लिए महेन पीएचसी और जिला अस्पताल ले जाया गया। रुद्रपुर बस स्टेशन से रोज की भांति नियत समय पर परिवहन निगम की बस आजमगढ़ के लिए रवाना हुई। लोगों के अनुसार बस परिवहन की बस मदनपुर, बरांव से होकर बहसुआं गांव के निकट पहुंची थी।

A government bus and a truck collided head-on in Deoria, two killed, 14 injured
इसी बीच कपरवार की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें मौके पर ही बड़हलगंज के बिरवापुर निवासी बिट्टन की मौत हो गई। जबकि बस में दाहिने तरफ सवार सुरेंद्र सोनकर(35) पुत्र धंजू निजामाबाद, आजमगढ़, रूना पत्नी सुरेंद्र सोनकर निजामाबाद, आजमगढ़, अनुराधा(11) पुत्री शब्बू मऊ, शिवा पुत्र शंभूशंकर औरंगाबाद मऊ, इमान(1) पुत्र सहबाज मदनपुर,

A government bus and a truck collided head-on in Deoria, two killed, 14 injured
गरिमा(15) पुत्री कैलाश पति बड़हलगंज, ऊषा सिंह(36) पत्नी दीनानाथ सिंह, मोहरा देवरिया, बेचन(62) पुत्र जीवबंधन चिलवा मोहान, रुद्रपुर, ज्ञानमती(55) पत्नी बेचन चिलवा मोहान, रुद्रपुर, जोखनी(50) पत्नी दीनानाथ बाराबंकी, दीनानाथ(60) पुत्र कालीचरण बाराबंकी, सेराज(40) पुत्र अब्दुल मजीद रुद्रपुर, सोना देवी(30) पत्नी लालमोहन रुद्रपुर, आशा(38) पत्नी शेषनाथ लार टाउन घायल हो गए।

सभी को महेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हादसा होता देख आसपास के गांवों के लोग दौड़ पड़े। जबकि मौके पर सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव, मदनपुर इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह मय फोर्स पहुंच गए। सीओ रुद्रपुर ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर गया था। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।