मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव अंजनी में संपत्ति के विवाद में पुत्र ने वृद्ध पिता की सब्बल से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी घर से भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही वो सब्बल भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने पिता की जान ली थी
गांव अंजनी निवासी देवेंद्र सिंह (60) की रविवार की देर रात पुत्र मुनेंद्र ने सब्बल से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी घर से भाग निकला। वृद्ध की हत्या के बाद घर में चीख पुकार मच गई। सोमवार की सुबह तड़के हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद सीओ भोगांव सुनील कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। जांच करने के दौरान पता चला कि मृतक के पास करीब 10 बीघा जमीन थी। इसमें से दो-दो बीघा वह परिवार के लोगों के नाम कर चुके थे। दो बीघा जमीन को वह अपने लिए बेच चुके थे। अब उनके पास महज चार बीघा जमीन बची थी। मुनेंद्र उनका इकलौता पुत्र था।
पिता जमीन को दूसरों के नाम कर रहे थे, बेच रहे थे। इस बात से मुनेंद्र काफी गुस्से में था। इसी नाराजगी की चलते मुनेंद्र ने रात को सोते समय पिता के सिर पर लोहे की भारी वस्तु (सब्बल) से वार कर हत्या कर दी। पिता की हत्या करने के बाद आरोपी घर से भाग गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
निर्ममता से युवती का कत्ल,होटल स्टाफ को भनक तक न लगी; सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mankapur News: हाथ बांधकर बिसुही नदी में कूदीं दो बहनें, मौत
अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज