पहली बारिश में ही नगर निगम के दावों की पोल खुल गई। मंगलवार की देर रात हुई बारिश के बाद बुधवार तक 29 इलाकों में जलभराव रहा। कई इलाकों में घुटने भर तक पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जलभराव से भरे भोजूबीर से सिंधोरा मार्ग पर चांदमारी के लोगों ने पानी में बैठकर विरोध जताया।
नगर निगम की ओर से जलभराव से बचाने के लिए कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। इससे हर बार बारिश में जलभराव की समस्या झेलनी पड़ रही है। नगर निगम की ओर से इन दिनों नालों की सफाई कराई जा रही है। इसको लेकर कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं। पार्षदों ने भी शिकायतें दर्ज कराई।
पार्षदों की ओर से भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं बताई जा चुकी हैं, लेकिन जलभराव की समस्या का समाधान नहीं पा रहा है। कुछ घंटों की बारिश के बाद ही सड़कें तालाब की तरह भर गईं। लोगों को घुटनों पर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन ने कहा कि जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने का इंतजाम किया गया है।
इन इलाकों में ज्यादा जलभराव


More Stories
युवक ने तमंचे के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके, जयमाला के दौरान नशे में लहराया भी, गिरफ्तार
एक साथ मां-बेटे के शव उठे तो छलक आंसू,मां के हाथों मारे गए मासूम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पति ने कर ली खुदकुशी-घर के सामने ही पेड़ से झूलता मिला शव,बच्चों संग मायके गई थी पत्नी