
कानपुर में अगवा मासूम के अपहरणकर्ताओं से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपहरण करने वालों के पैर में गोली लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई दिनों से मासूम कह पुलिस तलाश कर रही थी, जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है।
मूलरूप से उन्नाव, सफीपुर निवासी छोटू राजपूत परिवार के साथ फूलबाग फल मंडी के पास रहते हैं। छोटू सहालग में वेटर का काम करने के साथ ही सब्जी का ठेला लगाते हैं। एक सप्ताह पहले छोटू का छोटा बेटा कार्तिक (2) अपनी बड़ी बहन वैष्णवी व भाई शिब्बू के साथ शाम को फुटपाथ पर खेल रहा था।
तभी बाइक से आए दो अपहर्ता कार्तिक को बहलाकर बाइक से अगवा कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे को ट्रेस करते हुए पुलिस को अपहर्ता आखिरी बार जीटी रोड स्थित पैरशूट फैक्टरी के पास श्याम नगर पुल पर जाते दिखे थे। मामले में फीलखाना थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
More Stories
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं
गोंडा: बालपुर शाखा मैनेजर के खिलाफ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जोरदार धरना, कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा
मिशन शक्ति 5.0: थाना खोड़ारे की टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक, साइबर सुरक्षा पर दिया जोर