February 19, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

मकान मालिक की प्रताड़ना से तंग पॉलिटेक्निक के छात्र ने फंदे पर लटक कर जान दी, सुसाइड नोट बरामद

बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाले पॉलिटेक्निक के छात्र का शव फंदे पर लटकता मिला। कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें मकान मालिक द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

सीतापुर जिले के गोपालपुर पोस्ट मिनिमिया निवासी सुरेश प्रकाश का पुत्र जयदीप वर्मा (30) जैदपुर थाना क्षेत्र के बरैया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में केमिकल ब्रांच के प्रथम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार सुबह कमरे के अंदर उसका शव लटका पाया गया।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें मकान मालिक द्वारा पंखा चलाने, लाइट जलाने से लेकर अन्य कामों के उपयोग में प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।

छात्र ने आत्महत्या को लेकर व्हाट्सएप पर स्टेटस भी लगाया जो उसके सीतापुर में रह रहे भाई ने देखा। सीओ सदर सुमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जांच की जा रही है।