December 12, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

गर्मी की छुट्टी के बाद खुले परिषदीय स्कूल, पहले दिन तिलक लगाकर किया गया नौनिहालों स्वागत

ग्रीष्म अवकाश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय शुक्रवार से खुल गए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय नखास कोहना व शाहगंज में एआरपी अनुरागिनी सिंह ने बच्चों को रोली टीका व पुष्प देकर स्वागत किया। स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया गया।  विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक गार्गी अग्रवाल व संगीता श्रीवास्तव की देखरेख दो दिवसीय समर कैंप शुरू हो गया। जिसमें बच्चों को मंडेला आर्ट ,वर्ली आर्ट ,क्राफ्ट ,सजावट सिखाने के लिए यह कार्यशाला चलाई जा रही है।

समस्त स्टाफ के सहयोग से विभिन्न प्रकार की उपयोगी सामान बनाना व बच्चों की रुचि को देखते हुए बच्चों को सिखाने  का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें बच्चे बड़ी ही उत्सुकता व प्रसन्नता के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन मध्यान्ह भोजन में बच्चों को खाने के लिए खीर दी गई। विद्यालय में गुलशन बानो, किरण श्रीवास्तव. विशाल शर्मा, फोजिया, सविता चौरसिया, जया वरमानी, साजिदा, अर्शिया आदि स्टाफ उपस्थित रहे। पहले दिन सभी बच्चों ने कुछ न कुछ सीखने का प्रयास किया।