February 19, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

‘तुमने मुझे शराबी क्यों कहा…’ पति ने सुसाइड नोट लिखा और जहर खाकर दे दी जान

एटा के मलावन थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर नगरिया निवासी जितेंद्र (38) शनिवार को अपनी पत्नी को लेने ससुराल नगला ठेका थाना जैथरा गया था। वहां पहुंचा तो पत्नी नीलम ने घर आने से मना कर दिया। कहा कि तुम शराबी हो और दिनभर शराब पीते हो इसलिए मैं तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगी।

थाना प्रभारी जैथरा राजकुमार सिंह ने बताया युवक अपने साथ विषाक्त पदार्थ लेकर गया था। पत्नी के साथ आने से मना करते ही उसने जब से निकालकर खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई, आनन फानन में पत्नी व ससुराल के लोग उसको लेकर धुमरी स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है और सल्फास के पाउच मिले हैं।