
29 जून की सुबह जीटी रोड पर सिहोर रजबहा पुल के पास तेज बारिश के चलते एक कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। जिससे कार सवार एक युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने जख्मी युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
थाना अकराबाद के गांव मंडनपुर हाल निवासी अलीगढ़ बंटी यादव पुत्र केपी यादव अपने साथी कन्हैया के साथ अलीगढ़ से कार द्वारा बंदरों को खाना खिलाने मोहकम बाबा धान पर जा रहे थे। कार सवार बंटी ने बताया कि करीब ग्यारह बजे रोड पर तेज बारिश हो रही थी। कार जैसे ही जीटी रोड पर सिहोर रजबहा पुल के पास एक कोल्ड स्टोरेज के सामने पहुंची, तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क किनारे खेत में पलट गई। कार में बैठे कन्हैया को चोट लग गई। पुलिस ने कार को खाई से बाहर निकलवाया। जख्मी युवक को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा है
More Stories
युवक ने तमंचे के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके, जयमाला के दौरान नशे में लहराया भी, गिरफ्तार
एक साथ मां-बेटे के शव उठे तो छलक आंसू,मां के हाथों मारे गए मासूम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पति ने कर ली खुदकुशी-घर के सामने ही पेड़ से झूलता मिला शव,बच्चों संग मायके गई थी पत्नी