कांच की फैक्टरी में कंप्रेशर फटने से हुई थी मौत
बस्ती। शुक्रवार को तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के सादनगर में कांच की फैक्टरी में कंप्रेशर फटने से चपेट आए 21 वर्षीय युवक आशीष गौड़ का शव 36 घंटे बाद फ्लाइट से गोरखपुर लाया गया। वहां से शव पैतृक गांव दुबौली एंबुलेंस से लाया गया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आशीष की मां शकुंतला तथा पिता गयादीन बेटे के शव को देख बिलख कर रहे थे। आशीष के शव का अंतिम संस्कार मूडघाट पर किया गया।
बताते चलें की कांच फैक्टरी में कंप्रेसर फटने से 6 लोगों की मौत तथा 12 लोग घायल हो गए थे। मृतकों में आशीष भी शामिल था। आशीष के परिवार में माता पिता के साथ उसकी तीन बहनें हैं। दो बहनों नंदिनी था अंजनी की शादी हो चुकी है। जबकि रागिनी तथा आशीष अविवाहित थे।
आशीष के माता-पिता मेहनत-मजदूरी कर अपना तथा परिवार का भरण-पोषण करते। किसी तरह दो बेटियों की शादी कर पाए थे। उनके पास रहने के लिए पक्का मकान भी नहीं है। परिवार टिन शेढ के मकान में किसी तरह अपना गुजारा कर रहा है

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर