
कांच की फैक्टरी में कंप्रेशर फटने से हुई थी मौत
बस्ती। शुक्रवार को तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के सादनगर में कांच की फैक्टरी में कंप्रेशर फटने से चपेट आए 21 वर्षीय युवक आशीष गौड़ का शव 36 घंटे बाद फ्लाइट से गोरखपुर लाया गया। वहां से शव पैतृक गांव दुबौली एंबुलेंस से लाया गया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आशीष की मां शकुंतला तथा पिता गयादीन बेटे के शव को देख बिलख कर रहे थे। आशीष के शव का अंतिम संस्कार मूडघाट पर किया गया।
बताते चलें की कांच फैक्टरी में कंप्रेसर फटने से 6 लोगों की मौत तथा 12 लोग घायल हो गए थे। मृतकों में आशीष भी शामिल था। आशीष के परिवार में माता पिता के साथ उसकी तीन बहनें हैं। दो बहनों नंदिनी था अंजनी की शादी हो चुकी है। जबकि रागिनी तथा आशीष अविवाहित थे।
आशीष के माता-पिता मेहनत-मजदूरी कर अपना तथा परिवार का भरण-पोषण करते। किसी तरह दो बेटियों की शादी कर पाए थे। उनके पास रहने के लिए पक्का मकान भी नहीं है। परिवार टिन शेढ के मकान में किसी तरह अपना गुजारा कर रहा है
More Stories
एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के विपुल जैन को द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत
डीपीआईएएफ ने किया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन
सविता समाज मिलकर बनाएंगे 2027 में सपा सरकार-पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी