कांच की फैक्टरी में कंप्रेशर फटने से हुई थी मौत
बस्ती। शुक्रवार को तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के सादनगर में कांच की फैक्टरी में कंप्रेशर फटने से चपेट आए 21 वर्षीय युवक आशीष गौड़ का शव 36 घंटे बाद फ्लाइट से गोरखपुर लाया गया। वहां से शव पैतृक गांव दुबौली एंबुलेंस से लाया गया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आशीष की मां शकुंतला तथा पिता गयादीन बेटे के शव को देख बिलख कर रहे थे। आशीष के शव का अंतिम संस्कार मूडघाट पर किया गया।
बताते चलें की कांच फैक्टरी में कंप्रेसर फटने से 6 लोगों की मौत तथा 12 लोग घायल हो गए थे। मृतकों में आशीष भी शामिल था। आशीष के परिवार में माता पिता के साथ उसकी तीन बहनें हैं। दो बहनों नंदिनी था अंजनी की शादी हो चुकी है। जबकि रागिनी तथा आशीष अविवाहित थे।
आशीष के माता-पिता मेहनत-मजदूरी कर अपना तथा परिवार का भरण-पोषण करते। किसी तरह दो बेटियों की शादी कर पाए थे। उनके पास रहने के लिए पक्का मकान भी नहीं है। परिवार टिन शेढ के मकान में किसी तरह अपना गुजारा कर रहा है
More Stories
Gonda News: मई में होने वाली थी युवती की शादी, गहने लेकर घर से चली गई
श्रमजीवी यूनियन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष को डायरी पेन भेंटकर किया सम्मानित
खाकी हुई दागदार रक्षक सिपाही महिला पर साथ रहने का बना रहा था दबाव इंकार करने पर कर दी घिनौनी हरकत