
अयोध्या। मेडिकल कॉलेज दर्शननगर ट्रामा सेंटर में शनिवार को दुर्घटना में घायल होकर भर्ती एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद गलत इंजेक्शन से मौत होने का आरोप लगातार तीमारदारों ने हंगामा काटा। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अंबेडकरनगर के दोंदूपुर थाना क्षेत्र के पटवाना निवासी पंकज कुमार दुबे (35) दुर्घटना में घायल होकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। कमर में दर्द बताने पर चिकित्सकों ने इंजेक्शन दिया। दोपहर 12:17 बजे मरीज की मौत हो गई तो परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए ट्रामा सेंटर परिसर में ही हंगामा खड़ा कर दिया।
सीएमएस डॉ. अरविंद सिंह व अन्य चिकित्सक पहुंचे और मरीज के हालत से वाकिफ कराने का प्रयास किया, लेकिन तीमारदार मानने को तैयार नहीं थे। माहौल बिगड़ता देख चौकी इंचार्ज अजीत पासवान पहुंचे। पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया तो परिजन शांत हुए। इमरजेंसी ट्रामा इंचार्ज डॉ. विनोद आर्या ने बताया कि मरीज के सिर में गंभीर चोट थी, लेकिन वह कमर में दर्द बता रहे थे।
उन्हें कुछ भी खाने-पीने से मना किया गया था, लेकिन उनके साथ के लोग उन्हें बार-बार पानी पिला रहे थे। इस बीच उनकी मौत हो गई तो परिजन हंगामा करने लगे। इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है।
More Stories
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं
गोंडा: बालपुर शाखा मैनेजर के खिलाफ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जोरदार धरना, कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा
मिशन शक्ति 5.0: थाना खोड़ारे की टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक, साइबर सुरक्षा पर दिया जोर