अयोध्या। मेडिकल कॉलेज दर्शननगर ट्रामा सेंटर में शनिवार को दुर्घटना में घायल होकर भर्ती एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद गलत इंजेक्शन से मौत होने का आरोप लगातार तीमारदारों ने हंगामा काटा। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अंबेडकरनगर के दोंदूपुर थाना क्षेत्र के पटवाना निवासी पंकज कुमार दुबे (35) दुर्घटना में घायल होकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। कमर में दर्द बताने पर चिकित्सकों ने इंजेक्शन दिया। दोपहर 12:17 बजे मरीज की मौत हो गई तो परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए ट्रामा सेंटर परिसर में ही हंगामा खड़ा कर दिया।
सीएमएस डॉ. अरविंद सिंह व अन्य चिकित्सक पहुंचे और मरीज के हालत से वाकिफ कराने का प्रयास किया, लेकिन तीमारदार मानने को तैयार नहीं थे। माहौल बिगड़ता देख चौकी इंचार्ज अजीत पासवान पहुंचे। पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया तो परिजन शांत हुए। इमरजेंसी ट्रामा इंचार्ज डॉ. विनोद आर्या ने बताया कि मरीज के सिर में गंभीर चोट थी, लेकिन वह कमर में दर्द बता रहे थे।
उन्हें कुछ भी खाने-पीने से मना किया गया था, लेकिन उनके साथ के लोग उन्हें बार-बार पानी पिला रहे थे। इस बीच उनकी मौत हो गई तो परिजन हंगामा करने लगे। इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है।
More Stories
निर्ममता से युवती का कत्ल,होटल स्टाफ को भनक तक न लगी; सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mankapur News: हाथ बांधकर बिसुही नदी में कूदीं दो बहनें, मौत
अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज