बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम पीलीभीत बाइपास पर हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राना की कुंडली खंगाल रही है। अब तक सौ फुटा रोड पर उसकी दो अवैध कॉलोनियां सामने आई हैं, जिन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। प्राधिकरण की ओर से इन अवैध कॉलोनियों को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है।
एक बार तो बुलडोजर चलाने की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन आरोपी के रसूख और सत्ताधारी दल के नेताओं का साथ होने की वजह से कार्रवाई नहीं हुई। अब एक बार फिर अधिकारी इन दोनों कॉलोनियों पर कार्रवाई के लिए कमर कस रहे हैं। बता दें कि राजीव राना के होटल, मकान और दफ्तर पर पहले ही बुलडोजर चल चुका है। एक होटल को बीडीए सील कर चुका है।
2022 में भेजा गया था नोटिस
बीडीए के अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2022 में इन अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण का नोटिस भेजा गया था। तब कार्रवाई तो नहीं हो सकी, लेकिन प्राधिकरण की ओर से कई बार नोटिस भेजे जा चुके हैं। रसूख के नशे में चूर आरोपी ने शमन कराने की जहमत भी नहीं उठाई। अब पूरे मामले की जानकारी शासन को भेजी गई है।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर