
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम पीलीभीत बाइपास पर हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राना की कुंडली खंगाल रही है। अब तक सौ फुटा रोड पर उसकी दो अवैध कॉलोनियां सामने आई हैं, जिन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। प्राधिकरण की ओर से इन अवैध कॉलोनियों को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है।
एक बार तो बुलडोजर चलाने की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन आरोपी के रसूख और सत्ताधारी दल के नेताओं का साथ होने की वजह से कार्रवाई नहीं हुई। अब एक बार फिर अधिकारी इन दोनों कॉलोनियों पर कार्रवाई के लिए कमर कस रहे हैं। बता दें कि राजीव राना के होटल, मकान और दफ्तर पर पहले ही बुलडोजर चल चुका है। एक होटल को बीडीए सील कर चुका है।
2022 में भेजा गया था नोटिस
बीडीए के अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2022 में इन अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण का नोटिस भेजा गया था। तब कार्रवाई तो नहीं हो सकी, लेकिन प्राधिकरण की ओर से कई बार नोटिस भेजे जा चुके हैं। रसूख के नशे में चूर आरोपी ने शमन कराने की जहमत भी नहीं उठाई। अब पूरे मामले की जानकारी शासन को भेजी गई है।
More Stories
अक्षय गुप्ता ने होली खेलने से मना किया तो अभिषेक उर्फ छोटू ने मार दी गोली
मनकापुर गोंडा: दोषियों को फाँसी की सजा व मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपए व सरकारी नौकरी की मांग
Gonda News: पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बड़े पैमाने पर करेगा आंदोलन-प्रदीप तिवारी