जलालपुर (जाैनपुर)। थाना क्षेत्र के जलालपुर मार्ग पर लालपुर गांव स्थित देसी शराब के ठेके के पास शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे मजदूरी का पैसा मांगने पर ईंट से वारकर युवक की हत्या कर दी गई। बड़े भाई दिलीप सरोज उर्फ खन्नू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई अनिल सरोज (30) निवासी महिमापुर सुनील सोनकर निवासी लालपुर के यहां मजदूरी करता था। रात को देसी शराब ठेके के सामने घर से करीब पांच सौ मीटर दूर बेटे हिमांशु को चाउमिन दिलाने गया था। वहीं सुनील सोनकर से मजदूरी का पैसा मांगने पर वाद विवाद हो गया। आरोप है कि सुनील सोनकर और उनके साथी गाली देने लगे। उन लोगों ने उसके भाई पर ईंट से वारकर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से वह गिर पड़ा। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। अनिल तीन भाइयों मुन्ना सरोज, दिलीप सरोज उर्फ खन्नु में सबसे छोटा था। वह दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछे पत्नी मीरा तथा तीन बच्चों में किरन (14), प्रिया (12), हिमांशु (10) को छोड़ गया है। इस संबंध में सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर