लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र की चौकी बिजुआ के गांव गोंधिया में रविवार की रात बड़ी वारदात हुई। किसान सुखबिंदर सिंह के घर में लूटपाट करने घुसे हथियारबंद बदमाशों ने उनको दो गोलियां मार दीं। सुखबिंदर ने एक बदमाश को पकड़ लिया था। इस पर उसके साथी ने उन पर गोली चला दी। एक गोली सुखविंदर की पीठ तो दूसरी हाथ में लगी। घायल सुखविंदर ने अपनी गिरफ्त से बदमाश को नहीं छोड़ा। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल सुखबिंदर को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है।
घटना रविवार रात तकरीबन 11 बजे की है। सुखबिंदर सिंह घर के बाहर और अन्य परिजन कमरों में सो रहे थे। इसी बीच तीन बदमाश घर के अंदर घुसे और सामान इधर उधर करने लगे। इसी दौरान सिलाई मशीन का टीन का ढक्कन जमीन पर गिर गया, जिसकी आवाज सुनकर सुखविंदर कमरे के अंदर गए। कमरे में अंधेरा था। उन्हें लगा कि बिल्ली ने कोई चीज गिरा दी है। जब वह दरवाजा बंद करने लगे तो अंदर मौजूद बदमाश ने उनको पकड़ लिया। इस पर उन्होंने खुद को छुड़ाते हुए बदमाश को मजबूती से पकड़ लिया।

More Stories
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि
खोड़ारे थाने में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर माल्यार्पण, ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन