
बौंडी थाना क्षेत्र के झुड़िया गांव का मामला
बौंडी (बहराइच)। पारिवारिक कलह के चलते बुजुर्ग ने शनिवार को झुड़िया गांव में खेत पर लगे बबूल के पेड़ से साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बौंडी थाना क्षेत्र के राजा रेहुआ के मजरा झुड़िया गांव निवासी राम मनोहर (60) ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके दूसरे नंबर का पुत्र शराब का आदी है। जिसने गांव में उन पर अपनी पत्नी के साथ संबंध होने की बात कही। जब बुजुर्ग को इस बात का पता चला तो उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।
बौंडी प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह का कहना है कि परिजनों ने पुत्र द्वारा आरोप लगाने पर फांसी लगाने की बात बताई है। लेकिन कोई तहरीर नहीं दी है फिर भी जांच की जा रही है।
More Stories
गोंडा : समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बने रईस अहमद उर्फ बब्बू
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं