बौंडी थाना क्षेत्र के झुड़िया गांव का मामला
बौंडी (बहराइच)। पारिवारिक कलह के चलते बुजुर्ग ने शनिवार को झुड़िया गांव में खेत पर लगे बबूल के पेड़ से साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बौंडी थाना क्षेत्र के राजा रेहुआ के मजरा झुड़िया गांव निवासी राम मनोहर (60) ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके दूसरे नंबर का पुत्र शराब का आदी है। जिसने गांव में उन पर अपनी पत्नी के साथ संबंध होने की बात कही। जब बुजुर्ग को इस बात का पता चला तो उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।
बौंडी प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह का कहना है कि परिजनों ने पुत्र द्वारा आरोप लगाने पर फांसी लगाने की बात बताई है। लेकिन कोई तहरीर नहीं दी है फिर भी जांच की जा रही है।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर