July 7, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Meerut: दुष्कर्म के आरोपी के जेल से लौटने पर आतिशबाजी, फायरिंग, 15 नामजद समेत 40 पर मुकदमा दर्ज, ये है मामला

मेरठ के भावनपुर थाना के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आनेे पर परिजन ने जमकर आतिशबाजी और हवाई फायरिंग कर जश्न मनाया।

 

पीड़ित पक्ष के विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इसी दौरान पीड़िता के चचेरे भाई ने गोली लगने का शोर मचा दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल की और दोनों पक्षों के 15 नामजद समेत 40 पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।

थाना क्षेत्र के एक गांव में चार मई को दुकान से सामान लेकर लौट रही किशोरी को घर में खींचकर आरोपी वसीयत ने दुष्कर्म किया था। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने वसीयत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। शनिवार देर रात आरोपी जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गया। घर पहुंचने पर वसीयत के परिजन ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की। जश्न मनाते हुए आरोपी किशोरी के चाचा के घर के नजदीक पहुंच गए। जश्न का विरोध करने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।

इसी दौरान किशोरी के चचेरे भाई ने गर्दन के नीचे गोली लगने का शोर मचाया और पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

गोली लगने का शोर मचाने का वीडियो वायरल

पुलिस का कहना कि किशोरी के चचेरे भाई ने खुद अपनी गर्दन के नीचे पेचकस मारकर गोली लगने का शोर मचा दिया। इसके उसने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पेचकस लगने की पुष्टि उपचार कर रहे निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक ने की है। हालांकि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। वहीं, आतिशबाजी व फायरिंग करने वाले अज्ञात आरोपियों की भी पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।