December 12, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Bijnor Accident: लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई गलत दिशा से आ रही पिकअप, एक की मौत और नौ घायल

दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से टकरा गई। हादसे में पिकअप चालक हरिओम (30) की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।

रामराज से मीरापुर लकड़ी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की किथौड़ा पुलिया के पास पिकअप से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों में सवार घायल को अस्पताल भिजवाया। ट्रैक्टर चालक मीरापुर निवासी आशु के अलावा मजदूर अनीस, वकार, ताबर और सुक्खा घायल हैं।

पिकअप चालक मेरठ के बागपत रोड निवासी हरिओम की मौत हो गई, जबकि उसके साथी छोटा हसनपुर निवासी सुरेंद्र सिंह और पिलानी निवासी गोलू घायल हैं। ट्रैक्टर के पीछे चल रहा बाइक सवार पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी गुड्डू भी घायल हो गया। हादसे में आठ लोग घायल हुए।