गंगा स्नान कर घर लौटते वक्त तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम पुत्र को लोहिया अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, पति बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद से परिवार में चीख-पुकार मची है।
जानकारी के अनुसार, जिला शाहजहांपुर थाना अल्हागंज के गांव साहा धर्मपुर पिड़रिया निवासी ओमवीर सोमवंशी (35) अपनी पत्नी प्रतिमा सोमवंशी (30) और 11 माह के पुत्र केशव के साथ सोमवार को गंगा स्नान करने पांचाल घाट गंगा स्नान करके घर लौट रहे थे। बरेली-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैनापुर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे प्रतिमा और पुत्र सड़क की ओर गिरा। प्रतिमा के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया, जबकि मासूम केशव घायल हो गया।
हेलमेट लगाए होने से ओमवीर के भी हल्की चोटें आईं। घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां केशव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मां व बेटे मौत की सूचना पर ओमवीर के अलावा उनकी मां बिटाना का रो-रोकर बुरा हाल है। ओमवीर ने बताया कि उनके दो बेटी अनन्या और अनवी घर पर हैं। करीब छह साल पहले उन्नाव से शादी हुई थी। सूचना मिलते ही राजेपुर और कादरीगेट थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

More Stories
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि
खोड़ारे थाने में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर माल्यार्पण, ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन