उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कृष्ण विहार कॉलोनी के पार्क में स्थित 2.5 लाख लीटर की क्षमता की पानी की टंकी रविवार शाम 6 बजे करीब भरभराकर गिर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है, 10 से अधिक लोग घायल है। मलबे में अन्य कई लोगों के दबे होने की संभावना है। देर रात तक घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी रहा।
दो साल पहले गंगाजल परियोजना के तहत बनी इस टंकी में लीकेज के कारण पिलर कमजोर होने से इसके गिरने की बात सामने आई है। डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंचे। सीएम ने इस घटना की रिपोर्ट तलब की है। डीएम ने बताया कि आदेश की उच्चस्तरीय कमेटी जांच करेगी। जिम्मेदारों पर मुकदमा व कड़ी कार्रवाई होगी।

More Stories
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि
खोड़ारे थाने में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर माल्यार्पण, ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन