
अमेठी सिटी। मानसून से पहले नगर निकायों में नाली सफाई का कार्य किया जा रहा था। जिले की निकायों में अभी तक 90 प्रतिशत तक नाला नाली सफाई कार्य पूरा करने का दावा किया जा रहा है। बारिश के दौरान अब भी नालियों से पानी ठीक से नहीं बह पा रहा है। हालात यह है कि जिले के कई हिस्सों में अभी भी नालियों की सफाई नहीं होने से उसमें सिल्ट जमा है।
बाजार के आसपास नालियों की सफाई का कार्य किया गया है। जबकि, दूर-दराज के क्षेत्रों में अभी तक नालियां बिना साफ सफाई के पड़ी हुई हैं। नालियों में सिल्ट और मिट्टी जमा होने से बरसात के दौरान परेशानी बढ़ सकती है।
जिले में चार नगर निकाय हैं। मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद जायस, नगर पालिका परिषद गौरीगंज, नगर पंचायत अमेठी व नगर पंचायत मुसाफिरखाना शामिल हैं। नालियों की सफाई का कार्य एक माह पहले शुरू किया गया था। सफाई कर्मचारियों के साथ मिनी पोकलैंड से भी नाली सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद भी नगर पालिका क्षेत्र में ज्यादातर वार्ड में सफाई कार्य होना शेष है।
नगर पालिका गौरीगंज में मुख्य रूप से शोभावतपुर, रामदीन का पुरवा, रंजितवापुर, सरैंया, चौहनापुर, अमिया, सकरांवा, नंदा का पुरवा, बन्नाटीकर, जयसिंह का पुरवा, अहिरन का पुरवा, पंडित का पुरवा, माधौपुर, विशुनदासपुर, राजगढ़, नेमुवा, मिश्रौली, तेजी का पुरवा, असैंदापुर, बलीपुर खुर्दवा आदि मोहल्ले शामिल हैं, जहां साफ सफाई का कार्य अभी मुकम्मल नहीं है।
चल रहा सफाई कार्य
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र मोहन ने बताया कि नगर पालिका गौरीगंज और जायस में सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं अन्य निकायों में भी सफाई कार्य चल रहा है।
नाला निर्माण अधूरा
गौरीगंज बाजार क्षेत्र में नाला निर्माण का कार्य भी चल रहा है। नाला निर्माण कार्य सब्जी मंडी तिराहा व सैंठा रोड पर हो रहा है। बारिश से पहले नाला निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य लिया गया था, फिलहाल अभी तक कार्य गतिमान है। यदि तेज बारिश होती है, तो जल बहाव में दिक्कत हो सकती है। निर्माण कार्य भी प्रभावित होगा।
More Stories
बभनजोत गोंडा: अल्लीपुर बाजार में जलभराव से हाहाकार, स्थानीय लोग मांग रहे समाधान
गोंडा: यूरिया खाद की खरीद पर किसानों को जबरन थोपा जा रहा जिंक और सल्फर, दुकानदारों की मनमानी से परेशान किसान
गोंडा: सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध शौचालय निर्माण, राजस्व विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश