March 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Road Accident: दिल्ली-दून हाईवे पर दो डबल डेकर बस पलटीं, हादसे में एक की मौत; 25 घायल

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खतौली में भंगेला चेकपोस्ट के पास अनियंत्रित होकर दो डबल डेकर बस खाई में पलट गईं। हादसे में अलीगढ़ के रहने वाले चालक रामगोपाल (32) की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया। आसपास के लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य किया।

जयपुर से सहारनपुर और हरिद्वार के लिए जा रही दो अलग-अलग बस पलट गईं। आगे चल रही बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई, पीछे चल रही बस का चालक भी नियंत्रण खो बैठा। दोनों बस खाई में गिर जाने के कारण चीख-पुकार मच गई।

हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। भंगेला और आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में अलीगढ़ के हरदुआ गंज का रहने वाले चालक रामगोपाल की मौत हो गई।

सहारनपुर के नानौता के रहने वाले सात यात्री घायल हो गए। दूसरी बस में सवार राजस्थान के राजसमद के  नारायण लाल, कैसर,  डॉली निवासी कुमेरा खेडा, हेमलता समेत 25 यात्रर घायल हो गए।