
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खतौली में भंगेला चेकपोस्ट के पास अनियंत्रित होकर दो डबल डेकर बस खाई में पलट गईं। हादसे में अलीगढ़ के रहने वाले चालक रामगोपाल (32) की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया। आसपास के लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य किया।
जयपुर से सहारनपुर और हरिद्वार के लिए जा रही दो अलग-अलग बस पलट गईं। आगे चल रही बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई, पीछे चल रही बस का चालक भी नियंत्रण खो बैठा। दोनों बस खाई में गिर जाने के कारण चीख-पुकार मच गई।
हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। भंगेला और आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में अलीगढ़ के हरदुआ गंज का रहने वाले चालक रामगोपाल की मौत हो गई।
सहारनपुर के नानौता के रहने वाले सात यात्री घायल हो गए। दूसरी बस में सवार राजस्थान के राजसमद के नारायण लाल, कैसर, डॉली निवासी कुमेरा खेडा, हेमलता समेत 25 यात्रर घायल हो गए।
More Stories
गोंडा : समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बने रईस अहमद उर्फ बब्बू
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं