कानपुर में हनुमंत विहार थानाक्षेत्र स्थित कॉमर्शियल ग्राउंड के नजदीक पाले में एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। इस बीच शनिवार रात को दर्ज गुमशुदगी से हुलिया मिलने पर परिजनों से संपर्क किया गया तो मृतक की पहचान उस्मानपुर के किशन धाम अपार्टमेंट निवासी वशिष्ठ शुक्ला 28 के रूप में हुई।
एसओ हनुमंत विहार उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक आरएसपीएल कंपनी की झांसी इकाई में काम करता था। बीस दिन पहले वह घर आया और फिर वापस नहीं गया। घर आने के बाद से वह रोजाना दिनभर शराब पीता था। 6 मार्च को वह घर में शराब पी रहा था तो मां सुषमा ने डांट दियाद्य। इसके बाद वह पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर गया और वहां से काम की बात कहकर निकल गया। इसके बाद से वह लापता था। दो दिन तलाशने के बाद परिजनों ने शनिवार को हनुमंत विहार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को ग्राउंड में खेल रहे बच्चों ने शव देखकर आसपास के लोगों को सूचना दी। शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम हुआ जिसमें डूबकर मरने की बात सामने आई है।
More Stories
41 लाख लूट का मामला : इंस्पेक्टर और धर्मेंद्र ने व्यापारियों को कानूनी कार्रवाई की दी थी धमकी
नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
साप्ताहिक बाजार में युवक पर हमला कर नकदी छीनी, पुलिस हिरासत में आरोपी