November 10, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Mirzapur News: पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया केस, गुस्साए पति ने अश्लील वीडियो और चैट किया वायरल

पत्नी और उसके मायकेवालों ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया, तो पति ने अश्लील वीडियो और चैट वायरल कर दिया। विवाहिता के पिता ने दामाद पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

यह है पूरा मामला

अहरौरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता के पिता ने तहरीर दी है कि बेटी की शादी चंदौली में युवक के साथ की। शादी के बाद से ही दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। बेटी मायके लौट आई। आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया।

तहरीर में लिखा कि मुकदमे की जानकारी होने पर दामाद ने अश्लील वीडियो व व्हाट्सएप कॉल और चैट को वायरल कर दिया। वह अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए दूसरी बेटी को भद्दे और अश्लील मैसेज भेजता है। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व फेसबुक पर उसे वायरल कर रहा है। इससे हमारी सामाजिक छवि और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है। मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है।

इन आरोपों के अंतर्गत पूर्व में भी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरी बेटी जब ससुराल में थी, तब दामाद ने अश्लील वीडियो बनाया। उसे व्हाट्सएप पर भेज कर लगातार जान से मारने की धमकी देते हुए बदनाम कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने जांच कराई जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।