पत्नी और उसके मायकेवालों ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया, तो पति ने अश्लील वीडियो और चैट वायरल कर दिया। विवाहिता के पिता ने दामाद पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
यह है पूरा मामला
अहरौरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता के पिता ने तहरीर दी है कि बेटी की शादी चंदौली में युवक के साथ की। शादी के बाद से ही दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। बेटी मायके लौट आई। आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया।
तहरीर में लिखा कि मुकदमे की जानकारी होने पर दामाद ने अश्लील वीडियो व व्हाट्सएप कॉल और चैट को वायरल कर दिया। वह अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए दूसरी बेटी को भद्दे और अश्लील मैसेज भेजता है। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व फेसबुक पर उसे वायरल कर रहा है। इससे हमारी सामाजिक छवि और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है। मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है।
इन आरोपों के अंतर्गत पूर्व में भी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरी बेटी जब ससुराल में थी, तब दामाद ने अश्लील वीडियो बनाया। उसे व्हाट्सएप पर भेज कर लगातार जान से मारने की धमकी देते हुए बदनाम कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने जांच कराई जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर