
खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी आठ माह की गर्भवती हो गई तब जाकर घर वालों को इसकी भनक लगी। इसके बाद खजनी थाने में पीड़िता के पिता ने चचेरे भाई पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने परिजनों को बताया कि चचेरा भाई उसे डरा धमकाकर आए दिन शारीरिक संबंध बनाता था।
पिता ने तहरीर में लिखा हौ कि खजनी क्षेत्र में किशोरी के पेट दर्द की शिकायत पर परिजन डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। वहां पता चला कि किशोरी आठ माह की गर्भवती है। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। रोते बिलखते किशोरी ने पिता को पूरी घटना बताई। बताया जा रहा है कि किशोरी की मां का निधन हो चुका है।
पिता को शराब पीने की लत है। इसका फायदा पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई ने उठाया। पहले किशोरी को घर पर अकेला पाकर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद ब्लैकमेल कर आए दिन संबंध बनाने लगा। पिता ध्यान नहीं देते थे और महिला कोई घर पर नहीं थी इसलिए किशोरी को गर्भवस्था के दौरान होने वाला परिवर्तन किसी को पता नहीं चल पाया।
More Stories
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा
मसकनवा: एसबीआई सिक्योरिटी गार्ड की रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत, बुखार और सांस की तकलीफ से तोड़ा दम
नेपाल जेल ब्रेक: सोनौली बॉर्डर पर पकड़े गए चार भारतीय कैदी, दो संभल और एक बाराबंकी से