कानपुर में पिता पर मां की गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाने वाले बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने के आरोपी रिक्शा चालक पिता पर आखिरकार कल्याणपुर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के बाद मृतक की नानी की तहरीर पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पहले मां की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार बनाकर आरोपी को क्लीन चिट दे दी थी।
मूलरूप से ककवन थानाक्षेत्र के सकरवां गांव निवासी रिक्शा चालक धर्मेंद्र कल्याणपुर के कश्यपनगर में पत्नी विनीता (28) व बेटे शनि (8) और चार साल की बेटी प्रीति के साथ रहता था। 11 जुलाई की रात संदिग्ध हालात में विनीता की मौत हो गई थी। बेटे शनि और बेटी प्रीति ने पिता पर ही मां को बेरहमी से पीटने और साड़ी से गला घोटकर हत्या का आरोप लगाया था।
इसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने धर्मेंद्र को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ न होने पर उसे छोड़ दिया। साथ ही पुलिस के दखल की चलते ही शनिवार को वह कानपुर देहात के मैथा स्थित ससुराल गया और दोनों बच्चों को अपने साथ ककवन स्थित अपने गांव ले गया। हालांकि देर रात दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां शनि को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रीति की हालत गंभीर हो गई।
More Stories
41 लाख लूट का मामला : इंस्पेक्टर और धर्मेंद्र ने व्यापारियों को कानूनी कार्रवाई की दी थी धमकी
नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
साप्ताहिक बाजार में युवक पर हमला कर नकदी छीनी, पुलिस हिरासत में आरोपी