गोंडा। चाचा-भतीजे पर खौलता तेल फेंकने के मामले में नवाबगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्रों समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्षेत्र के खुर्दाबाद गांव निवासी विजयपाल ने बताया कि बीते 16 सितंबर को वह अपने चाचा अनंतराम के साथ गांव के बगल स्थित पाटनदीन की चाय की दुकान पर नाश्ता करने गए थे। वहां खानपान के सामान पर मक्खियां बैठी थीं। साफ-सफाई के उपाय के लिए कहा तो शराब के नशे में धुत दुकानदार पाटनदीन भड़क गया। उसने अपने बेटों प्रदीप, कुलदीप, रामजी व अन्य साथियों हरिवंशपुर निवासी वंशीराम और इस्माइलपुर निवासी नौशाद के साथ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कड़ाही का खौलता तेल दोनों पर उड़ेल दिया। इससे विजयपाल व उनके चाचा अनंतराम गंभीर रूप से झुलस गए। शिकायत पर भी नवाबगंज पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने बताया कि अब नई दिल्ली के एक अस्पताल में उनका व चाचा का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
More Stories
Gonda News: मई में होने वाली थी युवती की शादी, गहने लेकर घर से चली गई
श्रमजीवी यूनियन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष को डायरी पेन भेंटकर किया सम्मानित
खाकी हुई दागदार रक्षक सिपाही महिला पर साथ रहने का बना रहा था दबाव इंकार करने पर कर दी घिनौनी हरकत