March 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

तालिमि बेदारी कांफ्रेंस आयोजित, शिक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

 

मनकापुर गोण्डा

मंगलवार मनकापुर कस्बे में मदरसा दारुल उलूम कादरिया के तत्वावधान में तालीमी बेदारी कांफ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन राजा मैरिज हाल में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश से डॉक्टर रूहुल अमीन व मिनाइया गोण्डा से जमाल मीना साहब मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम में अन्य आलिमो में विशिष्ट अतिथि के तौर कारी निसार प्रिंसिपल मिनाइया व मौलाना मुक़ीन मुसाहिदी उपस्थित हो कर शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया। बाहर से आये मेहमानों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

समारोह की शुभारंभ मदरसे के बच्चों द्वारा स्वागत गीत/ खुशामदीद के साथ किया गया। इस अवसर पर मदरसे के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां झांकी, नाटक, राष्ट्रभक्ति,नन्हे मुन्ना राही, माँ की ममता,पाप का प्यार, शिक्षा के प्रति जागरूकता,दहेज़ प्रथा के खिलाफ संदेश देते हुए अनेकानेक प्रस्तुति पेश की, जिसे देख उपस्थित लोगों को पूर्णतः भाव विभोर कर दिया।

वही मुख्यातिथि के रूप में आये डॉक्टर रूहुल अमीन ने अपने संबोधन में कहा क़ुरान के साथ मार्डन शिक्षा भी हासिल करें जिससे आप हर क्षेत्र में चमकते रहें।दुनिया आज कुरान से इल्म हासिल करके बहुत आगे निकल गया हैं क़ुरान में हर चीज़ का इल्म हैं इसे सिर्फ मौत के बाद ही नही, ज़िंदगी जीने के लिए हर रोज़ ग़ौर से पढ़े।दुनिया की किताब इंसानों ने लिखा और क़ुरान को रब ने नाज़िल फरमाया हैं, इस मे हर चीज़ का इल्म हैं ढूंढने वालो के लिए। ज़मीन से लेकर आसमान तक हर चीज़ का जिक्र हैं। डॉक्टर अमीन ने कहा आज दुनिया मे जो सब से ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला धर्म हैं वह इस्लाम हैं, सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब क़ुरान है।जो सिर्फ अम्न का पैगाम देता।इसलिये कौम और समाज की भलाई के लिये तालीम हासिल करते रहना चाहिये।

वहीं कारी निसार ने दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन करवाया।मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना मुनव्वर अली ने सभी श्रोताओं को आने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बने व सहयोग करने वालों को शुक्रिया अदा किया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।

संवाददाता – अतीक़ राईन