
संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ निकाली गई जागरूकता रैली
कौशाम्बी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ नीरज सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए विभागीय बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी लोगों को संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग वार कार्य करने के निर्देश दिए गए अधीक्षक डॉ नीरज सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा से जन जागरूकता रैली निकाली गई और गांव गांव जाकर एंटी लारवा टेमीफोस का स्प्रे कराया गया जिससे कि मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू ,चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम हो सके साथ ही साथ लोगों को अभियान के बारे में जागरूक करते हुए अनुरोध किया जा रहा है कि घर के सामने जलभराव ना होने दें ,कूलर के पानी को बदलते रहें ,टायर, ट्यूब, गमलों के पानी को खाली कर दें, गड्ढों को मिट्टी से ढक दिया जाए, पूरे बाॅह वाले कपड़े ,पैंट और मोजे पहने ,मच्छरदानी का उपयोग करें खुले में शौच न करें शौचालय का उपयोग करें चूहे और छछूंदर से बचाव के उपाय उपयोग करें ।
खाने के पहले और शौच के बाद हाथ धोएं खुले में शौच ना जाएं और शौचालय का सदुपयोग करें खाना बनाने के लिए और पीने के लिए इंडिया मार्क 2 हैंड पंप के जल का उपयोग करें
साथ ही साथ स्वच्छता के नियमों का पालन करते हुए बीमारियों से बचने के निर्देश दिए गए
मास्क का उपयोग करें और 2 गज की दूरी बना कर रहे हैं
इस क्रम में छिड़काव का कार्य स्माइलपुर, कमालपुर, देवीगंज बसवारी सौरई बुजुर्ग सैनी में किया गया । संचारी रोग नियंत्रण अभियान 19 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलाया जाएगा साथ ही साथ दस्तक अभियान 19 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलाया जाएगा
अधीक्षक डॉ नीरज सिंह ने टेमीफोस छिड़काव के कार्य के लिए सुपरवाइजर सुजान लाल को नोडल नामित किया है जो प्रतिदिन छिड़काव का कार्य फूलचंद के सहयोग से करवा रहे हैं जिससे जनमानस को संचारी रोगों से मुक्ति किया जा सके
इस अभियान में डॉ वंदना सिंह, डॉ सुभाष ,प्रदीप सिंह, प्रभाकर सिंह, सुशील सिंह ,रोहिणी त्रिपाठी ,सीडीपीओ ज्ञानमती ,सुजान लाल रवि पांडे ,सुमन शुक्ला, मनोज देवी सहित अन्य कर्मचारी एवंआशा बहुएं मौजूद थी
192 total views