
गौरा चौकी गोण्डा :
विकास खण्ड बभनजोत के निवासी ग्राम बढ़या के रहने वाले मोहम्मद सारिफ बैग पुत्र नूरुद्दीन बैग ने उर्दू विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण किया। उन्होंने पूर्णांक 300 में 208 अंक प्राप्त किए, उनकी इस कामयाबी पर मद्दौ बाज़ार और उनके गांव बढ़या समेत उनके दोस्तों ने उन्हें और उनके पिता को मुबारकबाद दी। मोहम्मद सारिफ ने बताया कि वह फ़िलहाल मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद के रिसर्च विद्यार्थि (phD) हैं। और उनका शोध विषय इक्कीसवीं शताब्दी के उपन्यास में सामाजिक बदलाव और रुझानों पर शोध कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी प्राथमिक और जूनियर शिक्षा बढ़या गांव के मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत रिज़विया से की, हाई स्कूल हाजी लाल मुहम्मद खान इंटर कॉलेज हुसैनपुर से और इंटरमीडिएट गोविन्द प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज गौरा चौकी से किया। इसके बाद उन्होंने शिया पीजी कॉलेज लखनऊ से स्नातक किया और 2023 में एमए(उर्दू) पूरा करने के बाद वह मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद आ गए जहां वह एक रिसर्च स्कॉलर हैं और इस बार उन्होंने तीसरी बार नेट यूजीसी क्वालीफाई किया है।
More Stories
अक्षय गुप्ता ने होली खेलने से मना किया तो अभिषेक उर्फ छोटू ने मार दी गोली
मनकापुर गोंडा: दोषियों को फाँसी की सजा व मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपए व सरकारी नौकरी की मांग
Gonda News: पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बड़े पैमाने पर करेगा आंदोलन-प्रदीप तिवारी