गौरा चौकी गोण्डा :
विकास खण्ड बभनजोत के निवासी ग्राम बढ़या के रहने वाले मोहम्मद सारिफ बैग पुत्र नूरुद्दीन बैग ने उर्दू विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण किया। उन्होंने पूर्णांक 300 में 208 अंक प्राप्त किए, उनकी इस कामयाबी पर मद्दौ बाज़ार और उनके गांव बढ़या समेत उनके दोस्तों ने उन्हें और उनके पिता को मुबारकबाद दी। मोहम्मद सारिफ ने बताया कि वह फ़िलहाल मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद के रिसर्च विद्यार्थि (phD) हैं। और उनका शोध विषय इक्कीसवीं शताब्दी के उपन्यास में सामाजिक बदलाव और रुझानों पर शोध कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी प्राथमिक और जूनियर शिक्षा बढ़या गांव के मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत रिज़विया से की, हाई स्कूल हाजी लाल मुहम्मद खान इंटर कॉलेज हुसैनपुर से और इंटरमीडिएट गोविन्द प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज गौरा चौकी से किया। इसके बाद उन्होंने शिया पीजी कॉलेज लखनऊ से स्नातक किया और 2023 में एमए(उर्दू) पूरा करने के बाद वह मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद आ गए जहां वह एक रिसर्च स्कॉलर हैं और इस बार उन्होंने तीसरी बार नेट यूजीसी क्वालीफाई किया है।

More Stories
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि
खोड़ारे थाने में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर माल्यार्पण, ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन