
सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाने से कुछ दूरी पर बुधवार को बच्ची का कटा हुआ पैर मिला है। वहीं, देर रात से एक बच्ची गायब भी है। परिजनों का दावा है कि यह पैर उसी बच्ची का है। रामपुर मथुरा खास निवासी मोहित मिश्रा ने बताया कि उनकी बच्ची तानी मिश्रा (6) के साथ अनहोनी हुई है।
बताया कि मंगलवार देर शाम अपनी बेटी को लेकर बाजार आया था। समोसा देकर उसे घर जाने के लिए कहा लेकिन वो देर रात तक घर नहीं पहुंची। रात भर खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला। दावा किया कि बुधवार सुबह तानी का कटा हुआ पैर थाने की बाउंड्रीवाल से 100 मीटर दूर अमरीका के खेत मे गोंडा देवरिया मार्ग पर मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किये। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बच्ची का पैर होने का दावा कर रहा है। अंग को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किये गए हैं। डॉग स्क्वायड भी मौके पर जांच कर रहा है।
More Stories
गोंडा : समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बने रईस अहमद उर्फ बब्बू
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं