
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) सोमवार को लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही डीजीपी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया। इसे देखते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नरी के अधिकारी भी सड़कों पर उतर आए। संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया गया।
इधर, हलीम कॉलेज के साथ ही मिश्रिम आबादी वाले क्षेत्रों में एलआईयू भी तैनात रही। हर एक गतिविधि की रिकॉर्डिंग की गई। अधिकारियों ने कहा कि लोगों को इसमें भ्रम नहीं होना चाहिए यह नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं।
सीएए के लागू होने के साथ ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के अलावा एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर, सभी डीसीपी और एडीसीपी सड़कों पर उतरे। नई सड़क, घंटाघर, चमनगंज, बेकनगंज, कंघीमोहाल, जाजमऊ, बाबूपुरवा, बर्रा, नौबस्ता आदि इलाकों में रूट मार्च किया।
More Stories
एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के विपुल जैन को द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत
डीपीआईएएफ ने किया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन
सविता समाज मिलकर बनाएंगे 2027 में सपा सरकार-पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी