
अयोध्या में सरयू नदी में स्नान के दौरान डूबे बर्रा, विश्व बैंक निवासी रवि, हर्षित व प्रांशु की सोमवार सुबह एक साथ अर्थियां उठीं, तो पूरा इलाका परिजनों की चीत्कार से गूंज उठा। वहीं, जवान बेटों की अर्थियों को कंधा देने वाले उनके पिताओं की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। जिगर के टुकड़ों की अर्थियां उठाने वाले पिताओं का दिल बैठा जा रहा था।
उनकी हालत देख उन्हें ढांढ़स बंधाने वालों की आंखें भी नम हो गईं। तीनों शवों का अंतिम संस्कार भैरो घाट पर एक साथ किया गया। बता दें, बर्रा विश्वबैंक आई ब्लॉक निवासी हर्षित, शुभम उर्फ रवि, अध्ययन उर्फ प्रांशु अपने तीन अन्य साथियों अमन शर्मा, कृष्णा सहगल व तनिष्क पाल के साथ शनिवार सुबह अयोध्या रामलला के दर्शन करने गए थे। रविवार सुबह सरयू नदी में स्नान के दौरान रवि का पैर फिसल गया।
More Stories
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं
गोंडा: बालपुर शाखा मैनेजर के खिलाफ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जोरदार धरना, कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा