July 7, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

लखनऊ में बांके से काटकर युवक की हत्या, घर से नहर तक हमला करते ले गए बदमाश

लखनऊ। रहीमाबाद के हामिदखेड़ा गांव में बीती देर रात दो बदमाशों ने बांके से कई वार युवक की हत्या कर दी। बचने के लिए भागे युवक को बदमाशों ने दौड़ा दौड़ा कर मौत के घाट उतार दिया। 

दहशत के चलते युवक घर के सामने नहर में कूद गया। बदमाशों ने नहर में भी उस पर वार किए। इसके बाद शव मौके पर छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपितों की तलाश शुरू की है। 

हामिदखेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय संजय टैक्सी चालक थे। रविवार की शाम करीब आठ बजे घर आए और खाना खा कर सो गए। रात करीब 12 बजे दो बदमाश उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। इस पर उनकी बुजुर्ग मां रामदुलारी बाहर निकली।

दरवाजा खोलते ही दो बदमाशों ने गला दबाते बुजुर्ग मां को फर्श पर पटक दिया। उन्होंने शोर मचाया तो अंदर सो रहे संजय दरवाजे पर पहुंचे। संजय को देख दोनों बदमाशों ने पास ही रखा बांका उठाया और उनके ऊपर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। 

जान बचाने के लिए संजय भागे तो पास ही बने चूल्हे के पास बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और यहां भी उनके ऊपर बांके से हमला किया गया। इसके बाद संजय किसी तरह खुद को छुड़ाकर जान बचाने के लिए घर के पास ही जा रही नहर में कूद गए।

नहर में भी बदमाशों ने उनके ऊपर बांके से हमला किया। वारदात के बाद लहूलुहान हालत में संजय का शव छोड़कर बदमाश मौके से फरार हो गए। शोरगुल सुनकर अन्य ग्रामीण एकत्रित हुए तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।