
- मंदिर के पास किशोरी से की अभद्रता,दूसरी घटना में महिला से गाली-गलौज
परसपुर,गोंडा।
परसपुर थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ अभद्रता की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना कस्बा परसपुर के राम जानकी मंदिर के पास की है,जहां एक व्यक्ति अपनी भांजी और भांजे के साथ मंदिर के पास केक लेने गया था। उसी दौरान गली से उत्तर दिशा की ओर से आए एक युवक ने उसकी भानजी के शरीर को आपत्तिजनक तरीके से छुआ। किशोरी के शोर मचाने पर उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया और अपने एक परिजन को फोन कर बुलाया। इसके बाद युवक को मोटरसाइकिल से थाने लाया गया, जहां इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं दूसरी घटना ग्राम लोकई पुरवा चरसड़ी की है,जहां एक महिला ने अपने जेठ पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। महिला का कहना है कि उसका जेठ अक्सर उसे अपमानित करता है,जिसमें पुलिस ने एनसीआर दर्ज की है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मामलों में नियमानुसार जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं
गोंडा: बालपुर शाखा मैनेजर के खिलाफ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जोरदार धरना, कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा
मिशन शक्ति 5.0: थाना खोड़ारे की टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक, साइबर सुरक्षा पर दिया जोर