
- पीड़िता ने थाने में दी तहरीर, न्याय की गुहार
कटरा बाजार, गोण्डा।
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के दलाल टोला वार्ड नंबर 4 की निवासिनी महिला रजनी एक गंभीर जमीनी विवाद में फंसी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों द्वारा न सिर्फ उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी की गई है बल्कि अब उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं। इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़िता ने कटरा बाजार थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता रजनी ने बताया कि कुछ समय पूर्व उन्होंने एक भूमि का सौदा 28 लाख रुपये में किया था। इस जमीन के विक्रय में उनके साथ उत्तम लाल निवासी दलाल टोला एवं रविंद्र गोस्वामी निवासी खोदारी पुरवा, मौजा भदैंया जुड़े थे। लेकिन सौदे के बाद उन्हें मात्र ₹3 लाख रुपये ही दिए गए। शेष राशि पर विपक्षियों ने नाजायज कब्जा कर लिया और आपस में बाँट ली। इतना ही नहीं रजनी का यह भी कहना है कि उक्त भूमि से संबंधित स्टांप पेपर भी विपक्षियों के पास है, जिसे वह लगातार मांग रही हैं, लेकिन वे न केवल उसे लौटाने से इनकार कर रहे हैं बल्कि हर बार धमकी देने लगते हैं। महिला का आरोप है कि जब भी वह कागजात लौटाने की बात करती हैं,तो उन्हें व उनके बेटे को जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज और अशोभनीय भाषा का सामना करना पड़ता है।
पीड़िता ने इस संबंध में थाना कटरा बाजार में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह मामला केवल आर्थिक शोषण का नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना का भी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की धमकियों के चलते उनका परिवार भय और तनाव के माहौल में जी रहा है।रजनी ने पुलिस से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
थाना कटरा बाजार के पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। संबंधित पक्षों को शीघ्र ही थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला ना केवल एक महिला के साथ धोखाधड़ी का है, बल्कि इसमें उसकी गरिमा, सुरक्षा और न्याय की उम्मीद भी जुड़ी हुई है। अब देखना यह है कि पुलिस इस पूरे प्रकरण में कितनी तत्परता और निष्पक्षता से कार्रवाई करती है।
More Stories
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं
गोंडा: बालपुर शाखा मैनेजर के खिलाफ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जोरदार धरना, कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा
मिशन शक्ति 5.0: थाना खोड़ारे की टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक, साइबर सुरक्षा पर दिया जोर