October 18, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

गोण्डा: नवाबगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 6 पम्पिंग सेट और टाटा ACE बरामद

गोण्डा, 02 अगस्त 2025

 

नवाबगंज थाना पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए शानदार कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 शातिर चोरों को धर दबोचा और उनके कब्जे से चोरी के 6 पम्पिंग सेट और एक टाटा ACE वाहन (रजि. नं. UP 43 T 7831) बरामद किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत हुई।

 

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय और क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के कुशल नेतृत्व में नवाबगंज पुलिस ने यह सफलता हासिल की। दरअसल, 1 अगस्त 2025 को एकडंगा गांव के इंद्रजीत मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनके खेत और पड़ोसी रामतेज तिवारी के खेत से पम्पिंग सेट चोरी हो गए। इस आधार पर थाना नवाबगंज में मुकदमा संख्या 268/2025, धारा 303(2) BNS दर्ज हुआ।

 

1-2 अगस्त की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लौव्वावीरपुर और अशोकपुर के बीच मझारा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान टाटा ACE वाहन को रोका। तलाशी में वाहन से 6 चोरी के पम्पिंग सेट बरामद हुए। मौके पर तीन अभियुक्त- जुबेर पुत्र सरतार, राकेश पाल पुत्र छिन्नू पाल और उमेश यादव पुत्र राम जनक यादव, सभी निवासी मीरपुर लखईपुरवा, थाना नवाबगंज- को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों को गोण्डा न्यायालय भेजा गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विभव सिंह, अमर पटेल, हेड कांस्टेबल योगेंद्र नाथ यादव, अभिषेक सिंह, कांस्टेबल अजय यादव, रामवीर यादव, अतुल सिंह और अखिलेश यादव की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

बरामद सामान
1-6 पम्पिंग सेट
2-टाटा ACE वाहन (UP 43 T 7831)