
गोंडा, 4 अगस्त 2025
सोमवार को गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में दहेज विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाला तेजाब हमला सामने आया है। इस घटना में एक महिला शिवानी, उनकी मां उर्मिला और दो भाइयों शुभम व सोनू गंभीर रूप से झुलस गए। पीड़ित परिवार बस्ती जिले के पुरैना पांडे, थाना वाल्टरगंज का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, शिवानी की शादी तीन साल पहले हनुमान नगर निवासी सचिन से हुई थी। शिवानी के भाई शुभम ने बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बहन को लगातार प्रताड़ित करते थे। छह महीने पहले सचिन ने शिवानी के सिर पर हमला किया था, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। रविवार रात दहेज को लेकर फिर विवाद हुआ। शिवानी ने अपने मायके वालों को बुलाया। सोमवार को बातचीत के लिए पहुंचे मायके वालों के साथ ससुराल पक्ष का विवाद बढ़ गया, जिसके बाद ससुराल वालों ने शिवानी, उर्मिला, शुभम और सोनू पर तेजाब फेंक दिया।
सूचना मिलते ही खोड़ारे पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बभनजोत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
More Stories
मसकनवा के रानीजोत में काली माई मंदिर के पास गंदगी का अंबार, ग्रामीणों में रोष
जुलूस-ए-गौसिया शरीफ की तैयारियों को लेकर जामिया हशमतिया में बैठक, अमन व शांति का पैगाम होगा मुख्य उद्देश्य
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा