गोंडा, 5 अगस्त 2025
गौरा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक और ‘छोटे लोहिया’ के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की 92वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। समाजवादी पार्टी (सपा) के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद (बब्बू प्रधान) के रेंडवलिया स्थित आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिश्र के प्रेरणादायक जीवन और समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को याद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिला सचिव मोहन यादव ने कहा, “जनेश्वर मिश्र समाजवादी विचारधारा के सच्चे सिपाही थे। उनका पूरा जीवन गरीबों, वंचितों और शोषितों की आवाज उठाने में समर्पित रहा। उनकी सादगी और जनसेवा की भावना आज भी हमें प्रेरित करती है।
रईस अहमद ने अपने संबोधन में मिश्र को डॉ. राम मनोहर लोहिया का सबसे बड़ा अनुयायी बताते हुए कहा, “जनेश्वर मिश्र में लोहिया जी के सारे गुण समाहित थे। उनके त्याग, सादगी और समाज के प्रति समर्पण ने उन्हें ‘छोटे लोहिया’ की उपाधि दिलाई। उनके विचार आज भी समाजवादी आंदोलन को दिशा दे रहे हैं।

सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मिश्र के दिखाए रास्ते पर चलने और समाजवादी मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला सचिव अशोक यादव, युवा नेता नरेंद्र यादव,महेश वर्मा, संतोष यादव,बुन्ने प्रधान, बसंत यादव, दुर्गेश यादव, एकरामुद्दीन, काजी सब्बीर, रिंकू मिश्रा, अनिल गुप्ता, सरवन वर्मा, मुन्ना लाल चौहान, फिरोज, समीउल्लाह, राकेश यादव, छोटू नेता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल जनेश्वर मिश्र के प्रति श्रद्धांजलि थी, बल्कि समाजवादी विचारधारा को और मजबूत करने का एक सशक्त मंच भी साबित हुआ। कार्यकर्ताओं में दिखा जोश और उत्साह इस बात का प्रतीक था कि ‘छोटे लोहिया’ का मिशन आज भी जीवंत है।

More Stories
मनकापुर बना अयोध्या! राम बारात में झूमा पूरा नगर
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि