
गोंडा, 07 अगस्त 2025
मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो के नहर में पलटने से दो परिवारों के 12 लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। इस दुखद घटना पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को सीहा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। प्रहलाद गुप्ता, जिन्होंने 10 परिजनों को खोया, और राम ललन वर्मा, जिनकी पत्नी व साली की मृत्यु हुई, से मिलकर कांग्रेस नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का वादा किया।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र, पूर्व प्राचार्य बृजेश द्विवेदी, सगीर खान (अल्पसंख्यक विभाग), अर्जुन वर्मा (पिछड़ा वर्ग), महबूब अहमद एडवोकेट, वसीम खान और राजेश सिंह शामिल रहे। सभी ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस त्रासदी पर गहरा दुख जताया।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार द्वारा घोषित मुआवजे को नाकाफी करार देते हुए प्रत्येक प्रभावित परिवार के लिए कम से कम 10 लाख रुपये मुआवजे और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की जोरदार मांग की। साथ ही, नहर की पटरी पर बनी सड़कों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग उठाई, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
नेताओं ने कहा, “यह हादसा दिल दहलाने वाला है। सरकार को तत्काल कदम उठाकर पीड़ितों को न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।” कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं और हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।
More Stories
मसकनवा के रानीजोत में काली माई मंदिर के पास गंदगी का अंबार, ग्रामीणों में रोष
जुलूस-ए-गौसिया शरीफ की तैयारियों को लेकर जामिया हशमतिया में बैठक, अमन व शांति का पैगाम होगा मुख्य उद्देश्य
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा