October 10, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

गोण्डा: अपना दल (एस) ने खाद की कमी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

गोण्डा, 11 अगस्त 2025

 

अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष (सहकारिता मंच) राम नरेश पटेल की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष राम दीन वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने किसानों की खाद की कमी की गंभीर समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया और खाद की कमी से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मांग पत्र का संज्ञान लेते हुए किसानों की इस समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राम चरन वर्मा, जिला महासचिव परशुराम वर्मा, जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, शीतला वर्मा, महिला मंच की जिला अध्यक्ष दिशा वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अपना दल (एस) ने इस मांग पत्र के जरिए जिला प्रशासन से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसानों की परेशानियों को दूर करने की अपील की है, ताकि कृषि कार्य सुचारू रूप से चल सकें।