सोना तस्करी मामले में इत्र कारोबारी पीयूष जैन को तो राहत मिल गई है, लेकिन विदेशी सोने की तपिश में अभी कई और लोग झुलस सकते हैं। डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) लखनऊ की जांच अभी जारी है। विदेश से पीयूष खुद सोना खरीदकर नहीं लाया। यह तो जांच में साफ हो गया है, लेकिन अब एजेंसी को उस व्यक्ति की तलाश है, जिससे पीयूष ने सोना खरीदा था। ऐसे में जांच का दायर बड़ा है। पीयूष के अलावा और कौन-कौन लोग तस्करी में शामिल हैं, इसका जवाब भी एजेंसी ढूंढ रही है।
पीयूष की कन्नौज के जैन स्ट्रीट स्थित मेसर्स ओडोचैम इंडस्ट्रीज व उनके घर पर हुई छापेमारी में अलग-अलग साइज की विदेशी मूल की 32 सोने की छड़ें बरामद हुईं थीं। एक-एक किलो की 22 छड़ें और सौ-सौ ग्राम की 10 छड़ें थीं। कुल 23 किलो सोना बरामद हुआ था। बरामद सोना 24 कैरेट का था, जिसकी कीमत 11 करोड़ 37 लाख 35 हजार रुपये थी। वर्तमान में इतने सोने की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है। पीयूष इनकी खरीद से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका था।
More Stories
Gonda News: मई में होने वाली थी युवती की शादी, गहने लेकर घर से चली गई
श्रमजीवी यूनियन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष को डायरी पेन भेंटकर किया सम्मानित
खाकी हुई दागदार रक्षक सिपाही महिला पर साथ रहने का बना रहा था दबाव इंकार करने पर कर दी घिनौनी हरकत